सैयारा फ़िल्म के अभिनेता अहान पांडे चर्चा का विषय बने हुए हैं । सैयारा उनकी debut फ़िल्म है और सिर्फ़ 4 दिन में 100 करोड़ का आँकड़ा पार करने वाली फ़िल्म बन गई है । यह एक रोमांटिक फ़िल्म है , लोग इस फ़िल्म में उनके अभिनय की जम कर तारीफ़ कर रहे हैं
कौन है अहान पाण्डे

अहान पांडे का जन्म 23 सितंबर 1997 को हुआ है , उनकी उम्र 22 वर्ष है उनकी माता एक फेमस फिटनेस ट्रेनर है जबकि पिता विख्यात बिजनेसमैन हैं । जब उनकी सैयारा फ़िल्म आयी तब एक और चर्चा का विषय ये रहा की वो जाने माने अभिनेता चंकी पांडे के भतीजे और अनन्या पांडे उनकी चचेरी बहन है ।
अहान के दादा शरद पांडे के नाम पर है मुंबई का ये चौक

अहान के दादा शरद पाण्डे अपने समय के बहुत सफल चिकित्सक रहे हैं , शरद पांडे सफलता पूर्वक हार्ट ट्रास्पलांट करने वाले देश के प्रथम डॉक्टर थे ।डॉक्टर शरद पांडे के सम्मान में मुंबई में एक चौक का नाम डॉ शरद पांडे चौक रखा गया है ।