‘महावतार नरसिम्हा’ दहाड़ रही है
Screenshot

‘महावतार नरसिम्हा’ दहाड़ रही है

महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है यह फ़िल्म 8 दिन में ‘50 करोड़’ का आँकड़ा पार कर चुकी है । धीमी शुरुआत और कम बजट होने के बावजूद भी नरसिम्हा फ़िल्म को कमाल का रिस्पांसमिल रहा है , शुरुआत में सीमित स्क्रीन्स पर इस फ़िल्म को रिलीज़ किया गया था , लेकिन दर्शकों की डिमांड को देखते हुए इसे ज़्यादा स्क्रीन्स पर चलाया जा रहा है । फ़िल्म के डायरेक्टर अश्विन कुमार है । इस फ़िल्म को हिन्दी के अलावा दक्षिण भारतीय तथा अंग्रेज़ी भाषा में भी रिलीज़ किया गया है , विदेश में भी नरसिम्हा फ़िल्म को अच्छा रिस्पांस मिल रहा है । फ़िल्म के एनीमेशन और VFX की भी जमकर तारीफ़ हो रही है ।

भक्त प्रह्लाद की भक्ति की गाथा है ‘महावतार नरसिम्हा’

भक्त प्रह्लाद की कहानी तो हम सबने बचपन में सुनी है, भगवान विष्णु के चौथे अवतार के रूप में प्रगट हुए थे नरसिंह भगवान । जब हिरण्यकश्यप दैत्य का अत्याचार चरम सीमा पर पहुँच गया तब उसका अंत करने के लिए भगवान विष्णु ने नरसिंह अवतार लिया था । हिरण्यकश्यप का पुत्र प्रह्लाद भगवान विष्णु के परम भक्त थे लेकिन हिरण्यकश्यप को प्रह्लाद की विष्णुभक्ति बिलकुल पसंद नहीं थी इसलिए कई बार उसने अपने ही पुत्र को कष्ट दिये और मारने का प्रयास किया तब भगवान नरसिंह प्रकट हुए और हिरणस्यकश्यप का वध करके अपने प्रिय भक्त प्रह्लाद की रक्षा की ।

फ़िल्म के निर्देशक अश्विन कुमार ने बताया की हमारी नयी पीढ़ी को हमारे धर्म और समृद्ध संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए । अपने धर्म और संस्कृति को नयी पीढ़ी तक पहुँचाने का सिनेमा एक अच्छा माध्यम है , निर्देशक इसी श्रृंखला में 24 अवतारों को लेकर फ़िल्म बनाने का विचार कर रहे हैं , जिसे देखना बहुत ही रोचक होगा की आगे की सीरीज में क्या कुछ नया निकल कर आयेगा । फ़िलहाल तो जनता महावतार नरसिम्हा का आनंद ले रही है ।

महावतार नरसिम्हा की रेटिंग

महावतार नरसिम्हा निःसंदेह ज़बरदस्त एनिमेटेड फ़िल्म है , imdb पर इसे 9.6/10 रेटिंग मिली है और जनता की पसंद के हिसाब से ओवरऑल 5/5 रेटिंग मिल रही है । यह कहना ग़लत नहीं होगा की यह फ़िल्म ख़ुद एक अवतार के रूप में आयी है , जहां एक और आधुनिक कही जाने वाली फ़िल्में नग्नता परोस रही है और मानव मस्तिष्क को प्रदूषित कर रही है वहाँ ऐसी फ़िल्म का आना एक सकारात्मक बदलाव है , जनता का रुझान भी इस तरह की फ़िल्मों की तरफ़ बढ़ा है , इससे साफ़ है की दर्शक किस तरह के सिनेमा के पक्ष में है । बाहुबली,कंटारा, हनुमान के बाद महावतार नरसिम्हा ऐसी फ़िल्म है जिसे परिवार के साथ बैठकर आनंद लिया जा सकता है ।

ऐसी ही रोचक जानकारियों के लिए जुड़े रहिए bhavinews के साथ ।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *