
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प के अनुसार 1 अगस्त से भारत पर नयी टैरिफ़ दरें लागू कर दी जाएगी , अमेरिका अब भारत के निर्यात पर 25% तक टैक्स लगाएगा , अमेरिका और भारत के बीच FTA को लेकर कोई समझौता सफल ना होने की स्थिती में ये दरें लागू कर दी जायेगी ।
ट्रम्प के अनुसार भारत अमेरिका के निर्यात पर बहुत अधिक टैक्स लगाता है , जिससे अमेरिका भारत के मार्केट में अपनी पहुँच नहीं बना पाता है , लेकिन भारत का पक्ष यह है की अगर अमेरिका का सामान बिना रुकावट अधिक मात्रा में भारत आयेगा तो भारत के किसानों , व्यापारियों और डेरी उद्योग आदि पर इसका विपरीत प्रभाव पड़ेगा ऐसे में भारत , अमेरिका को अपने मार्केट में इज़ी एक्सेस नहीं दे सकता है ।
ऐसे में अब भारत को अपने निर्यात पर 25% तक टैक्स चुकाना होगा जिसका प्रभाव कई सैक्टर्स जैसे टेक्सटाइल्स ,फार्मा,जैम्स एंड ज्वैलरी आदि पर पड़ेगा और बाज़ार में गिरावट देखने को मिल सकती है , इसके अलावा भारतीय मुद्रा में गिरावट देखने को मिल सकती है ।
ट्रम्प के बड़बोले बयान – भारत नहीं झुकेगा
भारत को अपने देश के किसानों,व्यापारियों सभी का हित ध्यान में रखना होगा ऐसे में भारत अमेरिका की शर्तों को मंज़ूर नहीं कर सकता है , जिसके चलते भारत और अमेरिका में ट्रेड को लेकर कोई समझौता नहीं हो सका है ,ऐसे में झुँझलाये हुए अमेरिकी राष्ट्रपति अपना आपा खोते जा रहे हैं और अमर्यादित बयान जारी कर रहे हैं ।
- ट्रम्प ने पाकिस्तान के साथ oil प्रोजेक्ट पर व्यापारिक समझौता किया , और यह तक कह दिया की हो सकता है भारत भविष्य में पाकिस्तान से तेल आयात करे !!!
- यहाँ तक ट्रम्प ने भारत की अर्थव्यवस्था को ‘मृत अर्थव्यवस्था’ तक बोल दिया !
- ट्रम्प लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं , और कहा की भारत को ज़्यादा टैक्स चुकाना ही होगा ।
- इसके अलावा ट्रम्प भारत के रशिया से हथियार और ऊर्जा के आयात पर जुर्माना लगाने की भी बात कर रहा है ।
किसी बड़े देश के राष्ट्रपति होते हुए इस तरह की बयानबाज़ी शर्मनाक है , शक्तिशाली राष्ट्र होने का मतलब ये नहीं है की आप किसी भी देश के गौरव पर उँगली उठा सकते है , ट्रम्प को अपने बयान मर्यादित रखने चाहिए ।तेज़ गति से आगे बढ़ रही भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत कहना अच्छी मानसिकता का प्रदर्शन नहीं है ।
भारत का अगला कदम क्या होगा और क्या कहते हैं आँकड़े ?
भारत के वाणिज्य व उद्योग मंत्री पीयूष गोयल जी ने साफ़ कर दिया की भारत अपने राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए अमेरिका के सामने नहीं झुकेगा । पीयूष गोयल जी ने बताया की भारत की अर्थव्यवस्था तेज़ी से आगे बढ़ रही है और IMF के आँकड़ो का भी हवाला दिया। पीयूष गोयल जी ने बताया की ग्लोबल ग्रोथ में भारत का 16% का योगदान है ,ऐसे में ट्रम्प का भारतीय अर्थव्यवस्था को मृत कहना आधारहीन और ग़लत है ।
भारत पर क्या होगा नये टैरिफ़ का असर –
भारत पर अमेरिका के नये टैरिफ़ का असर तो जरूर होगा ही ख़ासकर टेक्सटाइल्स, जेम्स एंड ज्वेलरी , फ़ार्मा, ऑटोमोबाईल्स और आई टी आदि सेक्टर्स पर , अब देखना यह होगा की अमेरिका की कंपनियाँ जो भारत से सामान आयात करती हैं वो किस तरह से काम करेगी क्योंकि टैरिफ़ का भार कुल मिलाकर उन पर भी पड़ेगा ही ।
अच्छी बात यह है की भारत अपने गौरव और राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए टैरिफ़ को सहन करेगा और जल्दी ही इस समस्या का कोई ना कोई हल ज़रूर निकाल लेगा ।