प्रथम ज्योतिर्लिंग सोमनाथ महादेव में श्रावण माह के उपलक्ष्य में एक अद्भुत कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, इस कार्यक्रम को ‘वन्दे सोमनाथ’ नाम दिया गया है , यह कार्यक्रम भगवान शिव को कला और संस्कृति की भेंट के रूप में सोमनाथ मंदिर परिसर में मनाया जा रहा है । यह कार्यक्रम क्रमशः छः सोमवार 14-21-28 जुलाई तथा 4-11-28 अगस्त को मनाया जा रहा है ।

क्या कुछ ख़ास है इस कार्यक्रम में आइये जानते हैं –
’वन्दे सोमनाथ’ कार्यक्रम श्रावण माह के उपलक्ष में मनाया जा रहा है , इस कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक नर्तक कलाकार आदि अपनी कला की शानदार प्रस्तुति कर रहे हैं , कलाकारों का शास्त्रीय संगीत व नृत्य दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर रहा है , सोमनाथ दर्शन करने आये श्रद्धालुओं के लिए यह एक नया, सुखद व गौरवपूर्ण अनुभव है , इसे देखकर ऐसा लगता है मानो भारत अपनी धार्मिक और सांस्कृतिक विरासत को पुनः पूर्ण रूप में जीवंत कर रहा है ।

यूँ तो सांस्कृतिक कार्यक्रम कई होते हैं , लेकिन यह अपने आप में विशेष है क्यूँकि एक तो यह भगवान शिव को समर्पित है दूसरा आम जनता को भी इसका लाभ मिल रहा है । हमारा भारत देश हमेशा से ही भव्य कला और संस्कृति से भरपूर देश रहा है ,लेकिन पश्चिमी संस्कृति के प्रभाव में हम अपनी संस्कृति से कुछ दूर हो गये हैं , ऐसे में ‘ वन्दे सोमनाथ ’ जैसे कार्यक्रम इसमें नई ऊर्जा भरने का काम कर रहा है । ऐसे कार्यक्रम युवानों को संस्कृति से जोड़ने का काम करेंगे , भारत सरकार तथा गुजरात सरकार का ऐसे कार्यक्रम को प्रोत्साहित करना एक सारहनीय कदम है जिसके लिए हम उनका धन्यवाद करते हैं
यथासंभव ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए, देश की संस्कृति का विकास देश का विकास है । जय हिन्द ।https://www.youtube.com/live/uloChYlfGs8?si=VnMpeubEi9QbETgh
Great news